मेरी नज़र में...

सरायपाली थाना स्टाफ़ ने पेश की जन सेवा की मिसाल, गरीब महिला को बिटिया की शादी के लिए तोहफ़े में दिया पलंग,टीवी,राशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर । देशभक्ति जनसेवा लिखी हुई पट्टिका शुरू से हर थाने में देखते आ रहे हैं। इस सूत्र वाक्य को सर माथे पर रखकर पुलिस विभाग अपना काम करता है। यह महक़मा दिन रात कानून की रखवाली के लिए जुटा रहता है। इस दौरान कई ऐसी खबरें भीं आती हैं, जिन्हें देखकर इस सूत्र वाक्य पर सवाल खड़े किए जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी वाकया सामने आता है , जिसे सामने रख कर कहा जा सकता है कि देशभक्ति जनसेवा का यह सूत्र वाक्य पुलिस विभाग के सर माथे पर है। सरायपाली थाना में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। जहां थाना स्टाफ ने एक जरूरतमंद परिवार को शादी के लिए तोहफे में एक पलंग, टीवी और राशन मुहैया कराया।

सरायपाली थाने के टी आई आशीष वासनिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह पोस्ट साझा की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि एक गरीब महिला अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने थाना पहुंची। उसने बताया कि वह लोगों के घर झाड़ू , बर्तन धोने का काम करके अपने 3 बच्चों का पालन कर रही है। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। उसकी बिटिया की उसकी बिटिया की शादी 10 मई को हो रही है। उसने टी आई से बताया कि अगर पलंग, टीवी और राशन की मदद हो जाती तो शादी अच्छे से संपन्न हो जाती। टीआई आशीष वासनिक ने महिला की व्यथा अपने साथी स्टॉप से बताई। सभी ने उसकी मदद के लिए आर्थिक सहयोग किया । फिर थाना परिसर में उस महिला और उनकी बेटी को शादी की सप्रेम भेंट के रूप में एक पलंग, एक टीवी और राशन उपलब्ध कराया गया। जन सेवा ही हमारा प्रथम धर्म और कर्तव्य है… इसे साबित करते हुए सरायपाली थाना के स्टाफ ने एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। जिसके लिए टीआई आशीष वासनिक की अगुवाई में पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है। यह सिलसिला आगे भी चलता रहे… यह उम्मीद सभी करते हैं।


पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगी डी.जी.पी. मेरिट स्कॉलरशिप योजना,ये होंगे मापदंड

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker