लॉकडाउन में जिम में लगी थी भीड़, सरकंडा पुलिस ने छापा मारकर बीस से अधिक लोगों को पकड़ा, नगर निगम ने सील कर दिया जिम

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर ।लॉकडाउन के दौरान लगी पाबंदियों काक उल्लघन करते हुए सरकंडा इलाके के लिंगियाडीह में एक जिम चलाया जा रहा था। जहां भीड़ लगाकर लोग जिम में लगे हुए थे । पुलिस ने मौक़े पर छापा मारकर जिम संचालक सहित बीस से अधिक लोगों के खिलाफ़ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की । साथ ही नगर निगम प्रशासन ने जिम सील कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि  विगत से जिला प्रशासन द्वारा लागू लॉक डाउन का निरंतर पालन करने के लिए सरकंडा पुलिस सतत प्रयासरत है तथा  विभिन्न जगहों पर दुकानदार एवं व्यवसायियों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जा रही है।  आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लिंगियाडीह में वेयर हाउस के समीप फिटनेस जोन नामक जिम में कुछ लोग भीड़ – भाड़ इकट्ठा कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं । जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को इस बारे में ज़ानकारी देकर  तत्काल रेड की कार्यवाही का निर्देश प्राप्त किया। इसके बाद की गई  कार्यवाही के दौरान पाया गया  कि जिम संचालक मनोज वर्मा जिम में भीड़ इकट्ठा कर जिम का संचालन करने में जुटा हुआ है ।

जेपी गुप्ता ने बताया कि  पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल द्वारा विशेष रुप से निर्देशित किया गया था कि ऐसे नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए । इसके पश्चात आरोपी मनोज वर्मा एवं अन्य गिरफ्तार 21 लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम की धारा 269 270 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।  इसके अतिरिक्त चांटीडीह ,नूतन चौक , सीपत चौक में किराना दुकान संचालकों द्वारा नियम विरुद्ध दुकान खोल कर संचालन करते पाए जाने पर तीन पृथक पृथक व्यापारियों के विरुद्ध भी अपराध पंजीबद्ध किया गया  । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

इस कार्रवाई के दौरान  नगर निगम प्रशासन द्वारा जिम सील कर दिया गया है।  ।

close