Sarkari Naukri 2022: ग्रुप सी के इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।Sarkari Naukri 2022-मद्रास इंजीनियर ग्रुप और सेंटर, बेंगलुरु ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार HQ MEG Recruitment 2022 के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं,आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 72 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, लोअर डिविजन क्लर्क के 6 पद, स्टोर कीपर के 10 पद, सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर के 7 पद, कुक के 4 पद, लस्कर के 10 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 28 पद, वॉशर मैन के 5 पद और नाई के 2 पद शामिल हैं। लोअर डिविजन क्लर्क, स्टोर कीपर, सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर और कुक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने का मूल वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत 18000 रुपए का मूल वेतन मिलेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट‌ और इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार HQ MEG Group C Recruitment 2022 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close