Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आज ही कर दें इस भर्ती के लिए आवेदन, 30 अप्रैल है लास्ट डेट

Shri Mi
2 Min Read

Sarkari Naukri:सरकारी नौकरी (WBMSC Jobs 2023) की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पश्चिम बंगाल नगर सेवा निगम ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में कुल 94 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर जाकर अप्लाई(WBMSC Jobs 2023) कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नोटिफिकेशन के मुताबिक,  इस भर्ती अभियान के जरिए सब असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट एनालिस्ट सहित कुल 94 पद को भरा जाना है। बता दें कि सब असिस्टेंट इंजीनियर के 87, असिस्टेंट एनालिस्ट के 5 और डिप्टी एनालिस्ट के 2 पद भरे जाने हैं।

योग्यता

इस भर्ती अभियान के जरिए सब असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, असिस्टेंट एनालिस्ट पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है। जबकि डिप्टी एनालिस्ट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक डिसिप्लिन में मास्टर डिग्री (M.Sc/MD) होना चाहिए।

ये है जरूरी तारीख

आवेदन करने शुरुआती तारीख- 31 मार्च

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30 अप्रैल

आयु सीमा

इस भर्ती अभियान में सब असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट एनालिस्ट पद के अधिकतम उम्र 39 वर्ष होनी चाहिए। जबकि, डिप्टी एनालिस्ट पद के लिए आयु सीमा 36 साल तय की गई है।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 70 रुपये देना पड़ेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close