Google search engine

सरपंच को मिला गुड सेमिरियन का सम्मान.पुलिस कप्तान ने बताया..किसी का जीवन बचाना..सबसे बड़ा मानव धर्म

Join WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी) बिलासपुर पुलिस के यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान  पुलिस परेड ग्राउंड में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें “गुड सेमिरिटन” जो कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर उनकी जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
 
                   इसी कड़ी में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर,कुली सरपंच प्रतिनिधि पवन साहू,खम्हरिया निवासी बसंत अग्रवाल सहित एक अन्य कुल चार लोगों को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
           यह आयोजन जिला पुलिस की ओर से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता जिसमे सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद कर उसकी जान बचाने पर की जाती है चाहे वह पुलिस को सूचना देना हो या फिर घायलों को अस्पताल पहुचना।  इसी प्रकार सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य गणों को जो इस जागरूकता सप्ताह में यातायात पुलिस के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उन सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

close
Share to...