सरपंच – सचिव ने मिलकर लूटा सरकारी खजाना.. जांच पूरी..धीरही ने बताया..जल्द पेश करेंगे रिपोर्ट

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लिटीया में राशन कार्ड जलाए जाने और लाखों रूपये भ्रष्टाचार की जांच पूरी हो गयी है। जल्द ही जांच रिपोर्ट कलेक्टर के सामने पेश किया जाएगा। जानकारी देते चलें कि गांव के उपसरपंच और स्थानीय लोगों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ 15 वें वित्त मद से लाखों रूपयों की गड़ब़़डी किए जाने का आरोप लगाया था।
                       बताते चलें कि  28 जून 2022 को जदर्शन कार्यक्रम में कोटा जनपद पंचायत स्थित लिटिया ग्रामीणों के साथ उप सरपंच और पंचों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। शिकायत कर्ताओं ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि सरपंच और सचिव ने मिलकर 15 लाख रुपयों से अधिक का घोटाला किया है।
                          मामले में तत्कालीन कलेक्टर डा. सारांश मित्तर ने जांच का आदेश दिया। इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम गुरूवार को जांच करने लिटिया ग्राम पंचायत पहुंची। निरीक्षणक के दौरान पंचायत परिसर में  सैकड़ों की संख्या में जलाए गए राशन कार्ड को बरामद किया गया। जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए सरपंच और सचिव को तलब किया।
                जानकारी हो कि अपनी शिकायत में उपसरपंच समेत सभी पंचो ने कलेक्टर को बताया था कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनाए गए शौचालयों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। शौचालय निर्माण कराए  बिना ही सरपंच और सचिव ने 9 लाख 96 हजार रुपया फर्जी बिल बनाकर आहरण किया है। सामुदायिक भवन मरम्मत के नाम पर 95 हजार रुपये खाता से निकाला गया है। गली मरम्मत मद से 2 लाख 13 हजार रुपये का आहरण किया गया है। और निर्माण कार्य भी नही कराया गया है।
           इसी तरह जिला विकास निधि के तहत मोहंदी में सीसी रोड़ निर्माण के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपये 15 वें वित्त मद से निकाला गया। और सड़क का निर्माण भी नहीं हुआ। इसके अलावा सरपंच और सचिव ने मिलकर पीएफएमएस मद से दो लाख 20 हजार रुपये हैंडपंप और प्राथमिक शाला मरम्मत के नाम पर निकाला है।
                           जानकारी के बाद कलेक्टर डॉ. मित्तर ने जांच का आदेश दिया। जांच टीम के प्रमुख जिला पंचायत विभाग सहायक संचालक अशोक धीरी ने बताया कि ग्राम पंचायत पहुंचकर दस्तावेजों को बरामद किया गया है। जलाए गए राशन कार्ड को लेकर पूछताछ हुई है। जल्द ही रिपोर्ट कलेक्टर के सामने पेश किया जाएगा।
                      शिकायतकर्ता लिटीया उप सरपंच घनाराम बघेल ने बताया कि जांच निष्पक्ष हुई है। जल्द ही भ्रष्टाचार की कहानी सामने आ जाएगी। जनपद सदस्य राजेश भारद्वाज ने बताया कि सरकारी राशन कार्ड जलाना अपराध है। सरपंच और सचिव ने मिलकर निजी जमीन पर सरकारी बोर कराया है। रिपोर्ट पेश होने के बाद आरोपियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close