बिलासपुर से मुंबई – कोलकाता से हवाई सेवा शुरू करने की मांग,ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले MLA सौरभ सिंह

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने बिलासपुर से मुम्बई और कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर एक पत्र सौंपा । जिसमें जनहित में पूरे संभाग की इस मांग को पूरा करने का अनुरोध किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि बिलासपुर एयरपोर्ट इंडिया अथॉरिटी का एयरपोर्ट है। यहां से नियमित सेवाएं चालू हो गई हैं ।इस एयरपोर्ट में विमानतल पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है।इस एयरपोर्ट को 3 सी से 4 सी केटेगरी में करने की जरूरत है।इस समय एयर इंडिया की हवाई सेवाएं प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली के लिए चल रही है।सौरभ सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से बिलासपुर से मुम्बई और कोलकाता के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि बिलासपुर संभाग के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।इस मुलाक़ात के दौरान बेलतरा विधायक रज़नीश सिंह और मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बाँधी भी उनके साथ थे ।

close