आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुई मुहिम

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर में आरक्षण विहीन नियमित पदोन्नति पर तत्काल रोक के लिए विधिक कार्यवाही सहित पांच सूत्रीय मांग को लेकर आयोजित चरण बध्द आंदोलन के प्रथम चरण में मंगलवार को प्रदेश के 27 जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। जानकारी देते हुए गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ. ग. के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि राज्य में कृषि, शिक्षा, सहित सभी विभागों के पदोन्नति में अनुसूचित जाति व जनजातीय के कर्मचारियों की संख्या नगण्य है । आरक्षण पर सरकार के रवैया से प्रदेश के कर्मचारियों व अधिकारियों ने नाखुश है मजबूरन पीडितो को आंदोलन का मार्ग चुनना पड़ा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भोलाराम मरकाम ने बताया कि प्रतिनिधित्व से वंचित कर्मचारियों ने एकलव्य विद्यालय के 1077 व उत्कृष्ट विद्यालय के 4000 पदों की भर्ती प्रक्रिया में नियम विरुद्ध जानबूझकर विद्यालय को यूनिट मान एकल पदों की भर्ती किये जाने से आरक्षित वर्ग वंचित हुए वही कृषि विभाग में वरिस्ठ अनुसूचित जाति व जनजाति के कर्मचारियों को वंचित करने भर्ती नियम में संसोधन कर कनिस्ट को पदोन्नति देने प्रावधान किया गया है।

READ MORE-शिक्षक TRANSFER- शिक्षकों के स्थानांतरण की नवीन नीति तैयार होगी

संघ के पदाधिकारी भोला मरकाम ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग में आरक्षण के विरुद्ध काम करने वाले को सजा देने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना जिला मुख्यालय में हो ।फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बर्खास्त कर्मचारियों से रिक्त पद व बेकलॉग पदों की भर्ती हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाने की मांग सामिल है ।संघ के प्रांतीय सचिव राधेश्याम टंडन व प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जांगड़े ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 12 जनवरी को बस्तर संभाग से धरना की शुरुआत करेगी,बिलासपुर दुर्ग अम्बिकापुर के बाद रायपुर में 03 फरवरी को प्रांतीय धरना दिया जाएगा ।आज के जिला स्तरीय ज्ञापन में जिला बस्तर से जिलाध्यक्ष एम के राणा , बलरामपुर से जितेंद्र एक्का ,उत्तरा कुमार महानंद कोरबा मोहनलाल धमतरी भावसिंग डहरे बेमेतरा में चेतन चतुर्वेदी, खेमसिंग बारले ,बिलासपुर जगदीश डहरिया बसंत जांगड़े मूँगेली दिनेश घोसले संतोष सोनकर कबीरधाम परस अंचल दिनेस बर्वे महासमुंद लखु ढिढी रामकुमार ठाकुर कुर्रे कोंडागांव सूदन कोर्राम नारायणपुर मेहतुराम कुरेटि जैता दुग्गा बीजापुर यजुनाद सुशिल एल्मा रायपुर एवन बंजारे जांजगीर कुंदन रत्ना शामिल हुए ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close