अलर्ट! SBI की नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ध्यान दें… अब इस तरह करना होगा अकाउंट का इस्तेमाल

Shri Mi
4 Min Read

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही उनके पैसे सुरक्षित रखने पर भी खास ध्यान देता है. साथ ही बैंक ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग को ज्यादा सिक्योर करने पर भी काम करता रहता है. अब एसबीआई ने ऑनलाइन बैंकिंग को ज्यादा सुरक्षित करने को लेकर कुछ कदम उठाए हैं. ऐसे में अगर आप भी बैंक अकाउंट एसबीआई में है और आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए नए अपडेट के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है.एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है और बताया है बैंक ने नेट बैंकिंग को लेकर क्या बदलाव किए हैं. ऐसे में जानते हैं बैंक का नया अपडेट क्या है और अब नेट बैंकिंग को सुरक्षित रखने के लिए किस तरह के कदम उठाए गए हैं. ऐसे में जानते हैं एसबीआई बैंक से जुड़ी खास बातें…

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैंक ने ट्वीट कर कहा है, ‘SBI ओटीपी आधारित लॉगिन के जरिए ऑनलाइन बैंकिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहा है.’

ओटीपी आधारित होगी बैंकिंग

अब ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करने के लिए ओटीपी आधारित लॉगिन होगा. बैंक ने ओटीपी आधारित लॉगिन शुरू किया है, जिससे अब नेट बैंकिंग शुरू करने से पहले आपको ओटीपी डालना होगा. ओटीपी आने के बाद ही आप बैंकिंग कार्य कर सकते हैं. इससे हर कोई ओटीपी के बिना आपका अकाउंट नहीं खोल पाएगा और सिर्फ पासवर्ड से भी कोई खोल नहीं पाएगा.

ओटीपी आदि किसी को ना बताएं

साथ ही बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि आपको ओटीपी, पासवर्ड, यूजर इंफोर्मेशन किसी को भी बताना नहीं है. बैंक ने यह भी कहा है कि बैंक कभी भी इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है.

लॉक एंड अनलॉक यूजर का दिया है ऑप्शन

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अकाउंट की सुरक्षा और खाते पर अधिक कंट्रोल के लिए ग्राहक अपने खाते को ‘लॉक ऑर अनलॉक’ कर सकते हैं. यह ऑप्शन इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पेज के नीचे दिया गया है, जहां से आप इसका इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने अकाउंट को लॉक करके ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं. यह पेज के नीचे होता है, जिसे कभी भी भी बदला जा सकता है.

अब लोन के नाम पर खाली हो रहे हैं बैंक खाते

बैंक ने एक और ट्वीट में ग्राहकों को बताया कि लोन के नाम पर बैंक खाता खाली हो रहा है. SBI Loan Finance Ltd के नाम से अगर आपको कोई कॉल आता है तो सावधान हो जाएं. ये फर्जी कॉल हो सकते हैं और SBI से इसका कोई संबंध नहीं है. एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि SBI Loan Finance Ltd के नाम से अगर आपको कोई कॉल आता है तो सावधान हो जाएं. ये फर्जी कॉल हो सकते हैं और SBI से इसका कोई संबंध नहीं है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close