मौके पर सफाईकर्मी थे नदारद,कमिश्नर ने वेतन से कटौती के दिए निर्देश,सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- सवेरे सफाई कार्यों के औचक निरीक्षण पर निकलें नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी को मौके पर सफाई कर्मी नदारद मिले,जिसके बाद कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित 29 ठेका सफाई कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है और इस संबध में सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने भविष्य में सफाई के दौरान निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मी मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दिया है।      जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 23 से 29 तक के सफाई कार्यों का सुबह निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान वार्ड के विभिन्न मोहल्लों और सड़को का कमिश्नर ने निरीक्षण किया.इस दौरान विभिन्न जगहों पर जाकर कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की जिसमें 29 कर्मचारी अनुपस्थित मिलें। सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी जताते हुए कमिश्नर ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। मौके पर उपस्थित निगम अधिकारियों और सफाई ठेका कंपनी को आगे भी औचक निरीक्षण करने की चेतावनी देते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

नाली के मलबे को तुरंत उठाएं
निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 23 से 29 तक अलग-अलग मोहल्लों में जाकर कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने सफाई कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान नाली से निकले मलबे को तुरंत उठाने के निर्देश दिए है। वार्डों में घरों से होने वाले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का भी कमिश्नर ने अवलोकन किया,इस दौरान रहवासियों से भी बातचीत की। मुख्य मार्गों में लायंस कंपनी द्वारा किए जाने वाले साफ-सफाई के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित लायंस कंपनी के मैनेजर को नालियों के किनारे झाड़ को छलनी करने तथा सफाई के तुरंत बाद कचरे को बीन में डालने के निर्देश दिए है । इसके अलावा मुख्य मार्गों के नालियों की सतत सफाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है ताकि बारिश में नाली जाम ना हों।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close