SCERT का सभी DEO को पत्र जारी,OMR शीट से होगा तीन कक्षाओं के छात्रों का असेसमेंट,पढिये पूरा निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।SCERT ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।जिसमे उल्लेख है कि विद्यालय आधारित आकलन शुरू किया जा रहा है। कक्षा तीन, पांच और आठ के लिए ये एसेसमेंट किया जायेगा।DEO को जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल बेस्ड एसेसमेंट के दौरान तीन कक्षाओं के बच्चों की उपस्थिति जरूरी है। इस परीक्षा में OMR का इस्तेमाल किया जायेगा। निर्देशित किया गया है कि प्रारूप के अनुसार सभी बच्चों को उसमें जानकारी भरनी है। सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें पर्यवेक्षक जानकारी भरेंगे। इस आकलन परीक्षा के दौरान सभी पत्र आब्जेक्टिव होंगे। जिसका उत्तर OMR सीट में भरना होगा।

OMR का प्रारूप scert.cg.gov.in  पर upload है। प्रधान पाठक अपने विद्यालय के कक्षा 3, 5 और 8 के विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ओएमआर प्रपत्र की फोटोकॉपी करवाये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close