DA-HRA को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम तय

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।महंगाई भत्ता और HRA को लेकर कर्मचारियोंका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार पर उपेक्षा लगाकर कर्मचारियों ने एक और बड़े आंदोलन की हुंकार भरी है। 25 से 29 जुलाई तक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल करने जा रहा है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में लगातार बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन सबके बीच कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने दो सूत्री मांगों को लेकर चरण बद्ध आंदोलन का कार्यक्रम तय किया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश भर में दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ते एवम् सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर तृतीय चरण आंदोलन के तहत दिनांक 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर 25 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला/ब्लॉक में धरना-प्रदर्शन एवम् 29 जुलाई को जिला में धरना-प्रदर्शन व महारैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश के कर्मचारियों एवम् अधिकारियों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए जनजागरण अभियान के तहत 10 जुलाई से 20 जुलाई तक “पोस्टर वॉर” कार्यक्रम चलाएगा।जिसके तहत सोशल मीडिया में मांगों को लेकर पोस्टर एवम् वीडियो बनाकर इस अवधि में अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में पोस्ट कर सकेंगे। फेडरेशन के आईटी सेल एवम् मनीष मिश्रा जी के संगठन के साथीगण इस अभियान को विशेष रूप से अंजाम देंगे।साथ ही अन्य संगठन के साथीगण भी इसमें योगदान देंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close