CG-अब तक 84 फीसदी से अधिक स्कूली बच्चों को लगा को-वैक्सीन का टीका

Shri Mi
1 Min Read

धमतरी/ शासन के निर्देशानुसार ज़िले में तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोविड से सुरक्षा के लिए टीका लगाया जा रहा है। ज़िले में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व अमले के आपसी समन्वय से टीकाकरण के लिए बनाई गई कार्ययोजना के फलस्वरूप अब तक जिले के 84.58 फीसदी बच्चों को को-वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। अब तक ज़िले के 233 निजी और शासकीय स्कूलों के 15 से 18 साल तक की उम्र के 36 हज़ार 931 बच्चों को कोविड टीका लगाया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

गौरतलब है कि ज़िले के 168 शासकीय स्कूलों के 36 हजार 418 बच्चों में से 87.79 प्रतिशत बच्चों को टीका लगा, जिसका आंकड़ा 31 हजार 972 है। इसी तरह 65 निजी स्कूलों में 15 से 18 साल की उम्र के 7093 बच्चों में से 4959 बच्चों, याने 70 प्रतिशत को कोविड का टीका लगाया गया। कलेक्टर श्री एल्मा ने बच्चों में कोरोना से सुरक्षा के लिए आपसी समन्वय से काम करते हुए आगे भी शेष छूटे इस आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर बल दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close