Madhya Pradesh News

School Close- सोमवार को प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

School Close-मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी बीच कुछ जिलों में जनजीवन अस्तव्यस्त होने के कारण स्कूलों में छुट्टी (School Close) घोषित की गई है.

School Close-हरदा जिले में भी लगातार बारिश हो रही है और इसी के मद्देनजर कलेक्टर ने सोमवार 5 अगस्त को जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी (School Close) घोषित कर दी है. कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया है.

School Close-हरदा जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने रविवार देर शाम जो आदेश जारी किया है. उसमें लिखा है कि हरदा जिले में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 05/08/24 को केवल विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है.

School Close-शासन स्तर पर पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी. आदेशानुसार हरदा कलेक्टर

बता दें कि मौसम विभाग ने भी रविवार को अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसमें हरदा जिले में अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हरदा में 115.6 से 204.4 मी.मी. तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close