India News

School Close: 12 तक के स्कूलों के लिए आदेश लागू

School close।सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्तों में गजब का जोश दिख रहा है। भोले के भक्त कंधों पर पवित्र गंगाजल लेकर शिव मंदिरों की ओर निकल पड़े हैं। 2 अगस्त को सावन महीने की शिवरात्रि है। इससे पहले गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालय पर चढ़ाना पड़ता है।

School close।यही वजह है कि अब मंदिरों में इसे लेकर भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर भक्त इन्ही दिनों में अपनी यात्रा पूरी करेंगे ऐसे में नोएडा जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 2 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिया है।

School close।प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को कोई भी स्कूल भौतिक रूप से संचालित नहीं की जाएगी। इसका मतबल है कि स्कूलों की ओर से इन दिनों में वर्चुअल क्लासेस लगाई जाएंगी।

वहीं 2 अगस्त को सावन की शिवरात्रि है जिसकी वजह से कांवड़ लेकर लौटने वाले भक्तों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलेगा। ऐसे में 2 तारीख को पूरी तरह से अवकाश रखा गया है।

आदेश में लिखा है कि 2 अगस्त को श्रावण की शिवरात्रि पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि दो तारीख को सभी स्कूलों की पूरी तरह से छुट्टी रहेगी। प्रशासन का यह आदेश कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए लागू रहेगा।

बता दें कि इसी महीने की 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हुआ है जिसमें पहले 15 दिन कांवड़ यात्रा पर भगवान भोलेनाथ के भक्त जाते हैं।

कांवड़ यात्रा में शिवरात्रि से पहले गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालय पर चढ़ाना पड़ता है।

आखिरी के दो तीन दिनों में ज्यादातर श्रद्धालु सड़कों पर दिखाई देते हैं। कांवड़ यात्रा में गंगाजल लेकर लौट रहे भक्तों को परेशानी न हो और उनकी लिए ट्राफिक जाम न हो इसलिए प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close