छग में स्कूल-कॉलेज बंद:बढ़ते कोरोना मामले,देर शाम जिलों और विभागों ने संस्थानों को बंद करने का आदेश किया जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामले के मद्देनजर सभी स्कूल, कालेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला स्तर पर स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी होना शुरू हो गया है।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार धमतरी जिले से स्कूल को बंद करने का आदेश हुआ है। धमतरी के अलावे भी कुछ अन्य जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।इधर स्कूलों के अलावे सभी शासकीय और प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज, आईआईटी और कौशल विकास के सभी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि छग में इतवार को 1000 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 345 दुर्ग जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक दो जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

आज कुल 10 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 345, राजनांदगांव 28, बालोद 8, बेमेतरा 14, कबीरधाम 3, रायपुर 321, धमतरी 23, बलौदाबाजार 16, महासमुंद 17, गरियाबंद 8, बिलासपुर 93, रायगढ़ 16, कोरबा 13, जांजगीर-चांपा 2, मुंगेली 1, जीपीएम 7, सरगुजा 23, कोरिया 19, सूरजपुर 4, बलरामपुर 1, जशपुर 19, बस्तर 8, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 1, कांकेर 4, नारायणपुर 1, बीजापुर 4 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close