आगामी आदेश तक स्कूल,कालेज बन्द..शासन का फरमान..विभाग करेगा..बोर्ड परीक्षाओं का फैसला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,
बिलासपुर— कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राज्य शासन ने सभी स्कूल दिव्यांग कालेजों के लिए आगामी आदेश तक बन्द करने का फरमान जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि सभी बोर्ड परीक्षाएं सम्बन्धित विभाग के माध्यम से निश्चित किया जाएगा। शासन ने आदेश में सभी जिला प्रशासन और संबधित विभाग को निर्देशों का पालन करने आदेश भी जारी कर दिया है। 
 
               कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने आगामी आदेश तक सभी स्कूलों और दिव्यांग कालेजों को आगामी आदेश तक बन्द का फरमान जारी किया है। आदेश में बतााय गया है कि कोरना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, मान्यता और अनुदान प्राप्त दिव्यांग कालेज और स्कूलों को बन्द किया जाता है। 
 
              10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं स्कूल शिक्षा विभाग और दिव्यांग महाविद्यालय की परीक्षाएं उच्च शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार होंगी। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर  व्यवस्था सुनिश्चित भी किया जाए। 
 
                    इसके अलावा बहु विकलांग केन्द्र और मानसिक रूप से अविकसित बालकों के आवासीय संस्थान वृद्धाश्रम, हाफ-वे-होम, घरौंदा, प्रशामक गृह, नशामुक्ति केन्द्रों में रहने वाले ऐसे हितग्राही जिनके पालक साथ नहीं है। ऐसी संस्थाएं संचालित रहेंगी। संक्रमण से रोकथाम संबंधी भारत सरकार और राज्य शासन से जारी समय-समय पर आदेशों के अनुसार इन संस्थाओं में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराए जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close