स्कूल शिक्षा विभाग अवर सचिव ने कराया FIR दर्ज.बताया..स्थानांतरण आदेश,हस्ताक्षर दोनों फर्जी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- स्कूल शिक्षा विभाग अवर सचिव ने राखी थाना में फर्जी हस्ताक्षर से स्थानान्तरण किए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है। अवर सचिव ने कहा है कि कोई व्यक्ति फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी स्थानान्तरण सूची जारी किया है। आदेश में पदनाम और हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है। आरोपी की पता साजी कर सख्त कार्रवाई की जाए। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

         शिक्षा विभाग अवर सचिव जनक कुमार ने राखी थाना में एफआईआर दर्ज किए जाने का आवेदन किया है। आवेदन में बताय गया है कि कोई व्यक्ति पदनाम और फर्जी हस्ताक्षर कर स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

           अवर सचिव ने आवेदन में बताया है कि रायपुर से 30 मार्च 2021 को क्रमशः शिक्षक, एलबी, और सहायक ग्रेड 2 के सरल क्रमांक 1 से 21 तक स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। आदेश में मेरे पदनाम के ऊफर फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जबकि यह हस्ताक्षर उनके नहीं है। और ना ही कोई नस्ती विभाग में प्रचलन में है। 

            अवर सचिव ने आवेदन में आगे यह भी लिखा है कि यह आदेश पूरी तरह से फर्जी है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।

close