स्कूल शिक्षा :वन टाइम रिलैक्सेशन नीति के प्रमोशन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं ,आंदोलन की चेतावनी

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर।स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत वन टाइम रिलैक्सेशन की नीति के तहत शिक्षक संवर्ग की प्रधान पाठक के पद में पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। जिसमे आरक्षण रोस्टर का पालन होता नही दिख रहा जिसे लेकर शिक्षको की इस पदोन्नति के पद में आरक्षण की मांग को लेकर मुस्लिम संघ, गुरूघासीदास शोध संस्थान,सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन ,अधिकारी कर्मचारी संघ सहित दो दर्जन से अधिक आरक्षण के दायरे में आने वाले संघो ने समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।छह चरणों वाले इस आंदोलन में मांगे नहीं मांगे जाने पर चौथे चरण में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को महासंघ और सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में ध्वजा रोहण संविधान की शपथ के साथ समस्त मंत्रियो,जन प्रतिनिधियों का पुतला दहन की बात कही गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हए महासंघ के प्रमुख सुरेश दिवाकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग लगभग 40 हजार पदों पर शिक्षको को पदोन्नति किया जा रहा है जिसमें सहायक शिक्षक से शिक्षक और प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के साथ शिक्षक से व्याख्याता और मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति किया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग काफी आक्रोशित है इसी मुद्दे को लेकर आज दिनांक 17 जनवरी दिन सोमवार को प्रदेश के आरक्षित वर्ग के समस्त सामाजिक और अधिकारी,कर्मचारी संगठनों का अतिआवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिसमें सर्वसम्मति से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे बिना आरक्षण प्रधान पाठक भर्ती प्रक्रिया का विरोध किए जाने का निर्णय लिया गया इसके लिए बकायदा चरणबद्ध आंदोलन करने का प्रस्ताव पास किया गया

ऐसा होगा चरणबद्ध आंदोलन

पहला चरण 19 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के सहित आरक्षित वर्गो के समस्त मंत्रियो को ज्ञापन व आंदोलन का अल्टीमेटम सौंप जाएगा।

दूसरे चरण में 20 जनवरी को राजधानी रायपुर में कोविड नियमों के पालन करते हुए मानव श्रृंखला बनाई जायेगी।

तीसरे चरण में 22 जनवरी को बिलासपुर, दुर्ग,बस्तर, सरगुजा संभाग में संभाग स्तरीय आंदोलन जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन होगा ।

चौथे चरण में 26 जनवरी को महासंघ और सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में ध्वजा रोहण संविधान की शपथ के साथ समस्त मंत्रियो,जन प्रतिनिधियों का पुतला दहन किया जायेगा ।

पांचवे चरण में 29 जनवरी को प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री निवास और शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव होगा।यदि मांगे नही मानी गई तो छठवें चरण में पदोन्नति में आरक्षण बहाली होते तक निरन्तर आंदोलन करने का रणनीति बनाया गया है।

आंदोलन की समन्वय समिति

प्रमुख सुरेश दिवाकर ने बताया कि आरक्षण बहाली के इस आंदोलन को प्रदेश भर के मुख्य सामाजिक संगठन अनुसूचित जाति जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक महासंघ, प्रगतिशील सतनामी समाज छ.ग., सतनामी समाज छ.ग.,गोंड भूमकाल विकास समिति , सर्व आदिवासी समाज, जयस ,बौद्ध समाज ,भारतीय बौद्ध महासभा ,आंबेडकर युवा मंच, सतनाम पंथ ज्ञान की धारा समिति बिलासपुर, भीम आर्मी छ.ग. ,सूर्यांश शिक्षण समिति छ.ग.,भीम रेजिमेंट छ.ग.,बापसा छ.ग.,गोडवाना स्टूडेंट यूनियन,बाल्मीकि समाज छ.ग.,अहिरवार समाज छ.ग.,सूत सारथी समाज छ.ग.,गाड़ा समाज छ.ग.,घासी घसिया समाज छ.ग.,कंवर समाज छ.ग.,महंत बाड़ा युवा समिति, आखिल भारतीय गोड़वाना गोड़ महासभा, भारत मुक्ति मोर्चा,मुस्लिम संघ, गुरूघासीदास शोध संस्थान, सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन, गुरु घासीदास साहित्य एवं अकादमिक, सूर्यवंशी समाज छ.ग.,छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ, डोमार समाज छ.ग,मूल निवासी संघ,छग पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ,सावित्री बाई फुले समिति,आखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति परिसंघ, इंसाफ,सर्व समाज जन विकास समिति छ.ग.,संयुक्त मोर्चा छग सहित अधिकारी कर्मचारी संगठनों में छ.ग. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स),गवर्मेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन,अपाक्स छ.ग.,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ, क्रांतिकारी शिक्षक संघ, स्टार आफिसर्स ग्रुप,सतनामी समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

सुरेश ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में प्रमुख रूप से वंदना ऊके,जितेंद्र पाटले,सुरेश दिवाकर, सुभाष परते, राधेश्याम टंडन, राजेश्वर सोनी,शिव सारथी, राजीव ध्रुव,मनोज कुर्रे,सुभाष चतुर्वेदी,अश्वनी कुर्रे,लखन सुबोध,संजीत बर्मन,कीर्तन लाल बंजारे, अजीत कुमार मोहले,टेकलाल पाटले,छबि लाल टंडन मौजूद थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close