पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला बघिमा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

जशपुर नगर । शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बघिमा के प्रांगण में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक और गुलाल लगाकर ,फुल गुच्छों से स्वागत कर प्रवेशीत किया जा रहा है । ताकि बच्चे अपने प्रारंभ काल से ही स्कूल के प्रति एक सकारात्मक धारणा लेकर स्कूल आएं, और शिक्षा प्राप्त करें।

Join WhatsApp Group Join Now

इसी तारतम्य में माध्यमिक शाला बघिमा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में ग्राम की सरपंच पार्वती भगत, माध्यमिक शाला बघिमा के प्रधान पाठक अनिरुद्ध टोप्पो, प्राथमिक शाला बघिमा की प्रधान पाठिका सीमा गुप्ता शिक्षक सतेंद्र सिंह, रेखा भगत, ओम दास, गोरेती एक्का, रवि गुप्ता, मनीषा पटेल, रंजीता सारंगी, मनोहर टोप्पो के साथ-साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधान पाठक अनिरुद्ध टोप्पो कहा ने कि प्राथमिक शाला बघिमा में कक्षा 1ली से 5वी में सीबीएसई पाठ्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम में पूर्णतः निशुल्क शिक्षा उपलब्ध है। अतः वे अपने बच्चों को प्राइवेट संस्थानों में मोटी फीस देने के बजाय इस शाला में प्रवेशीत करें। साथ ही उन्होंने बच्चों को नित्य शाला आने के लिए प्रोत्साहित किया।सरपंच पार्वती भगत ने ग्राम जनों को यह समझाइश दी की वे प्रतिदिन अपने बच्चों को शाला भेजें तथा साफ सफाई का ध्यान रखें।सरपंच ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान, चाकलेट, बिस्कीट वितरण के साथ साथ नई पुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...