स्कूल प्राचार्य की कोरोना से मौत…इस जिले का है मामला…डॉक्टर ने कहा-हार्टअटैक हो सकती है मौत की वजह

Shri Mi
2 Min Read

वाड्रफनगर(आयुष गुप्ता)।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सौ बिस्तर हॉस्पिटल में जिसे की कोविड-19 हास्पिटल  बनाकर कोविड-19 के मरीजों का  इलाज किया जा रहा है ।यहां पंडरी हाई स्कूल के प्राचार्य भाग बली राय उम्र 51 वर्ष कल दोपहर बिलासपुर पाली से अपने घर से वापस वाड्रफनगर आए थे। तथा सांस लेने में तकलीफ होने पर वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 12:00 बजे करो ना कि टेस्ट कराएं।जिसमें करो ना पॉजिटिव आने पर इन्हें वाड्रफनगर कोविड-19 में भर्ती कर लिया गया इनके घर के भी सभी परिजन कोविड-19 से संक्रमित हैं।जिनका उपचार घर पर ही चल रहा है । भाग बली राय को बी पी  की भी शिकायत थी किंतु जिस समय करो ना से पीड़ित होकर वे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए उस समय सारी स्थितियां सामान्य थी। आज प्रातः 7:30 बजे उनकी मृत्यु वाड्रफनगर कोविड-19 में हो गई। हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े व रहे खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

वाड्रफनगर कोविड-19 यह पहली मौत है कोविड  हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि करोना पॉजिटिव होने पर उन्हें कोविड-19 में कल भर्ती कराया गया था।किंतु इनकी मौत सामान्यता हार्टअटैक से होना लग रहा है ।परिजनों को सूचना दे दी गई है शीघ्र ही परिजन आने पर कोविड-19 अनुसार शव की सुपुर्दगी उनके परिजनों को की जाएगी करोना के बढ़ते प्रकोप से लोग दहशत में हैं वही पुलिस एवं नगर पंचायत द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने की लगातार एलाउंसमेंट किया जा रहा है किंतु फिर भी बाजारों में लोग ऐसे सावधानियां करते नजर नहीं आ रहे हैं। प्राचार्य के मृत्यु की समाचार उनके पंढरी शाला परिसर के साथ ही शिक्षा विभाग में शोक की लहर है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close