School Principal- कार सवार स्कूल प्रिंसिपल की मौत
School Principal-जयपुर में चलती बोलेरो पर नीम का पेड़ गिर गया। हादसे में कार में सवार स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद क्रेन की मदद से पेड़ हटाकर बॉडी को बाहर निकाला गया। हादसा जयपुर ग्रामीण के गांव गठवाड़ी में सुबह साढ़े 7 बजे हुआ।
School Principal-रायसर थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गठवाड़ी के रहने वाले प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा (58) स्कूल जा रहे थे। वे गांव के ही सरकारी स्कूल में पोस्टेड थे। इस दौरान गांव के बाजार से निकलने के दौरान उनकी गाड़ी पर एक पुराना नीम का पेड़ गिर गया।
पेड़ इतना भारी था कि बोलेरो की छत पूरी तरह पिचक गई। ग्रामीणों प्रिंसिपल को निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन पेड़ को हटाया नहीं जा सका। इसके बाद क्रेन को बुलाकर कार से पेड़ हटाया गया।
हालांकि, उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने बताया कि नीम का पेड़ काफी पुराना था और एक तरफ झुका हुआ भी था। सुबह जब प्रिंसिपल स्कूल जा रहे थे तो इसी दौरान ये हादसा हो गया।
सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से उनके शव को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।