VIDEO: छत्तीसगढ़ सरकार को कौन सा वादा याद दिलाने झीरम घाटी से पैदल चलकर राजधानी रायपुर पहुंचे स्कूल के सफ़ाई कर्मचारी..?

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्कूलों में काम करने वाले सफ़ाई कर्मचारी इन दिनों राजधानी के बूढ़ातालाब मैदान में धरना दे रहे हैं। अंशकालीन सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले आंदोलनरत इन कर्मचारियों की एक सूत्रीय माँग है कि उन्हे अंशकालीन से पूर्णकालीन कर्मचारी का दर्ज़ा दिया ज़ाए। अपनी इस मांग को लेकर कई कर्मचारी बस्तर के झ़ीरमघाटी से पैदल चलकर राज़धानी रायपुर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव के समय अपने जन घोषणा पत्र में पूर्णकालिक कर्मचारी का दर्ज़ा देने का वादा किया था । लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी यह वाद़ा पूरा नहीं किया गया है। जिसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने गंगाज़ल रख़कर कसम भी खाई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close