School Reopen Date: इन राज्यों में जनवरी से खुल सकते हैं स्कूल, जानिए क्या हैं दिशा-निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-कोरोना (Corona Virus) महामारी के कारण देशभर के स्कूलों को मार्च में बंद कर दिया गया था. सीनियर क्लास के छात्रों को बाद में स्कूल जाने की छूट दे दी गई लेकिन जूनियर क्लास के लिए स्कूल अभी भी बंद हैं. अब नए से कुछ राज्यों में स्कूल खोले जाने (School Reopen) की खबरें आ रही हैं. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो कोरोना वैक्सीन आने के बाद ही स्कूल खोलने के पक्ष में हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से राज्य स्कूल खोलने के पक्ष में हैं. स्कूल खोलने के दौरान किन दिशा निर्देशों का पालन करना है.  यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रदेश ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोल दिए थे. अब कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी में है लेकिन अभी दिन निर्धारित नहीं की गई है. दूसरी तरफ प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट भेजा है और कहा है कि 9 से 12 वीं तक स्कूल खुल रहे हैं जिसमें भी उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है.सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रूप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली 
दिल्ली सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आएगी तब तक दिल्ली में स्कूलों को नहीं खोला जाएगा.   

कर्नाटक  
कर्नाटक सरकार ने तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) की सिफारिशों की मानते हुए राज्य के स्कूल को 1 जनवरी से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान 10वीं से 12वीं के छात्रों को अनुमति होगी. 

बिहार
बिहार सरकार ने 4 जनवरी से 9वीं से लेकर 12वीं तक सरकारी एवं निजी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. छात्रों और शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. 

राजस्थान
राजस्थान सरकार ने भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. सूत्रों की मानें तो, 4 जनवरी से कक्षा 6से 12वीं तक स्कूल खोलने की तैयारी  है. लेकिन कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.  

महाराष्ट्र
वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में स्कूल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 जनवरी से फिर से खोल दिए जाएंगे. यहां स्कूल में प्रवेश से पहले सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. 

झारखंड 
झारखंड में बोर्ड की आगामी परीक्षाओं के कारण केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला गया है. राज्य सरकार ने  कोरोना के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है. हालांकि छात्रों को ऑड-ईवन फार्मूले के तहत कक्षा आने की अनुमति है. 

असम  
असम सरकार ने भी 1 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जो कोरोना संक्रमण के कारण बंद थे. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close