स्कूलों को मिल सकता है आहरण व संवितरण का अधिकार,डीपीआई ने मंगाई जानकारी

Chief Editor
2 Min Read

जगदलपुर।प्रदेश के सभी स्कूल जिन्हें आहरण संवितरण का अधिकार नहीं मिला है।जल्द ही मिलने की संभावना है।उल्लेखनीय है कि आहरण और संवितरण का अधिकार नहीं होने के चलते स्कूलों में वेतन आहरण समेत अन्य आवंटित राशि के आहरण के लिए कई स्कूलों को दूसरे पर आश्रित रहना पड़ता था।लेकिन अब बस्तर संभाग के लिए की गई इस मांग का लाभ पूरे प्रदेश के स्कूलों को मिलने वाला है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के महामंत्री सतपाल शर्मा ने बताया कि शिक्षक कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को संचालक लोक शिक्षण रायपुर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि अपने अपने जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल जिन्हें आहरण संवितरण का अधिकार नहीं मिला है उनकी सूची 15 दिन के अंदर संचालक लोक शिक्षण को भेजें।Click Here to join my WhatsApp News group

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री शर्मा ने बताया कि इसी साल 18 जुलाई को छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल से मिलकर बस्तर संभाग के सभी स्कूल जिन संवितरण का अधिकार नहीं मिला है। उन्हें अधिकार दिलाने के लिए पत्र भी लिखा था और श्री बघेल ने तत्काल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह को पत्र लिखकर इस बात से अवगत करा दिया था एवं विधानसभा में भी इस प्रश्न को उठाया था। शिक्षकों की यह मांग वर्षो से लंबित थी।इस पत्र के आने के बाद अब उम्मीद जगी है कि छत्तीसगढ़ के सारे स्कूलों को आहरण संवितरण का अधिकार मिल जाएगा।

READ MORE-बिना प्रान के होगी शिक्षाकर्मियों की शिफ्टिंग,कोषालय अधिकारी ने शिक्षा संचालक से मांगी यह अनुमति

close