School: पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद, इस वजह से यहां लिया गया बड़ा फैसल

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्लीः Schools Close again and study will be online  उत्‍तर भारत में ठंड का कहर अपने चरम पर है। राजधानी दिल्‍ली समेत आसपास के कई राज्‍यों में तापमान लुढ़क रहा है। ऐसे में स्‍कूली बच्‍चों के लिए परेशानी बढ़ रही है। कई राज्‍यों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है, तो कई जगह स्‍कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी बीच अब नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। ठंड के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में फिजिकल क्लास स्थगित कर दी है।

Schools Close again and study will be online  जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल यतिराज फिलहाल यह आदेश एक जनवरी 2023 तक जारी किया है।

आदेश की कॉपी सभी प्रधानाचार्यों को भेज दी गई हैं। धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतमबौद्धनगर में उच्च शिक्षा केंद्रों सहित लगभग 1800 स्कूल हैं।

बता दें कि दिल्ली सहित उत्तर भारत में हाड कंपाने वाली सर्दी ने लोगों का घर से निकला दूभर कर दिया है। हालांकि बुधवार को ठंड में कुछ कमी दर्ज की गई। सुबह से ही धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम जारी रहेगा। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

जो मंगलवार को 5.6 डिग्री और सोमवार को 5 डिग्री था। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के शहरों में शाम होते-होते एक बार फिर सर्दी का सितम देखने को मिला।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close