11 महीने बाद आज खुलेंगे स्कूल-कॉलेज,कोविड नियमों का पालन करते कक्षाएं शुरू करने की तैयारी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।कोरोना संकट के चलते पिछले साल 25 मार्च से बंद स्कूल और कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। शासन के निर्णय अनुसार हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जा रहे हैं जिसमें नवमी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी। वही कालेजों में पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित रही है। इस लिहाज से कक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में फैसला लिया है कि सोमवार से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सहित कॉलेज कोविड-19 का पालन करते हुए खोले जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कक्षाएं शुरू होने से पहले शासन ने स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किया कि सीमित विद्यार्थियों के साथ ही कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए ।इसके अलावा जिन स्कूलों में कौन आया था उन स्कूलों में विशेष रुप से सैनिटाइज करने के बाद ही वहां कक्षाएं लगाई जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close