School Reopening:इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल, CM ने दी मंजूरी,पढे क्या होगी गाइडलाइन

Shri Mi
3 Min Read

Schools reopening in Maharashtra: कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के घटते मामलों (Covid cases in Maharashtra) के बीच महाराष्ट्र में फिर से स्कूल खोले जाने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में स्कूल खोलने (Maharashtra school reopen) की अनुमति दे दी है. इस संबंध में महाराष्ट्र स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर गुरुवार, 20 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा हुई. इस बैठक में आने वाले सोमवार यानी 24 जनवरी 2022 से महाराष्ट्र में स्कूल्स खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री प्रोफेसर वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने इस विषय में जानकारी दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कहां-कहां खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि ‘ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम हैं, वहां क्लास 1 से लेकर 12 तक के लिए 24 जनवरी 2022 से फिजिकल क्लासेज़ शुरू की जा सकती हैं. इन इलाकों में स्कूल्स प्री प्राइमरी क्लासेज़ भी शुरू कर सकते हैं. हम पूरी सुरक्षा के साथ राज्य में स्कूल फिर से खोले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

क्या होगी गाइडलाइन

कोविड 19 थर्ड वेव के दौरान राज्य में स्कूल्स खोले जाने को लेकर क्या प्रोटोकॉल फॉलो (Maharashtra school reopening guidelines 2022) करने होंगे, इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जल्द दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के अनुसार, शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 तक लिखित निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में स्कूल्स बंद कर दिए गए थे. मुंबई में स्थानीय प्रशासन ने 31 जनवरी 2022 तक स्कूल्स बंद रखने की घोषणा की थी. लेकिन बीएमसी (BMC) ने समीक्षा के बाद पाया कि ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, जिसके बाद स्कूल्स में ऑफलाइन क्लास शुरू करने की पेशकश की गई.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close