सूरजपुर। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए सूरजपुर कलेक्टर ने जिले में संचालित स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दो पाली में लगने वाले स्कूल जिनमे प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से 12:30 और शनिवार को दोपहर 12:45 से 4:15 बजे तक लगेगी। द्वितीय पाली सोमवार से शुक्रवार 12:45 से 4:15 और शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेगी।
