छत्तीसगढ़ में सोमवार से खुलेंगे स्कूल….. करीब 11 महीने बाद कक्षाएं लगेंगी…. आदेश जारी ,कोरोना संक्रमण बचाव के लिए गाइडलाइन का करना होगा पालन

Chief Editor
3 Min Read
शादी विवाह का सीजन,स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह,शिक्षकों,शिक्षा विभाग समर कैंप,छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं, दसवीं ,ग्यारहवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं 15 फरवरी सोमवार से शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें यह भी निर्देश  दिए गए हैं कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। कक्षाएं शुरू करने की अनुमति इस शर्त पर दी जा रही है कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सिलसिले में समय-समय पर जारी किए गए सभी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी ,जुकाम, बुखार या कोरोना के अन्य लक्षण दिखाई दें तो ऐसे विद्यार्थियों को कक्षा में न बैठने दिया जाए । साथ ही ऐसे विद्यार्थियों की तत्काल कोरोनावायरस ने की सलाह दी जाए।।

गौरतलब़ है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई ।  कैबिनेट की  बैठक में प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों को खोलने की इजाजत देने के साथ-साथ प्रदेश की स्कूलों को भी खोलने का फैसला लिया है। हालांकि पहली से आठवीं तक स्कूलें अभी बंद रहेगी।कैबिनेट की बैठक में स्कूल-कॉलेज खुलने की हरी झंडी दे दी गयी है। सोमवार को स्कूल खोलने के संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग गाइडलाइन जारी कर देगा।

बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीला भेड़िया और पीएचई मंत्री रूद्र गुरू सहित मुख्य सचिव आरपी मंडल, एसीएस सुब्रत साहू उपस्थित हैं।

close