बड़ा फैसला-यहाँ 16 जुलाई से खुलेंगे स्कूल,9वीं से 12वीं तक के छात्रों की लगेंगी क्लास

Shri Mi
2 Min Read

हरियाणा (haryana) में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार प्रदेश के बंद स्कूलों (school open) को खोलने जा रही हैं. हरियाणा शिक्षा विभाग ने 16 जुलाई से प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की क्लास शुरू करने की घोषणा की है. इसी के ही साथ 23 जुलाई से 6वीं से 8वीं तक के बच्चों की कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी. इसी के ही साथ ऑनलाइन होने वाली पढ़ाई को भी सरकार ने जारी रखने के निर्देश दिए हैं.सरकार की ओर से कहा गया है क‍ि स्‍कूल खुलने पर बच्चे को क्‍लास में भेजना है या नहीं इसके लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी. साथ ही बच्‍चों के स्कूल आने की बाध्यता नहीं होगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हर‍ियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी. जिसमें स्कूलों को दोबारा खोलने को लेकर बातचीत की गई. सीएम ने कहा कि कोविड-19 के केस राज्य में अब कम हो चुके हैं इसलिए कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए अब स्‍कूल-कॉलेज खोले जाने चाहिए. जल्द से जल्द स्कूलों को खोलने को लेकर एक प्लान बनाया जाना चाहिए.

READ MORE-लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के निवास पर EOW का छापा,करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खुलेंगे स्‍कूल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल का कहना है क‍ि 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खुलेंगे. स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुलेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close