16 जून से खुलेंगे स्कूल,मध्यान्ह भोजन की तैयारियों को लेकर DPI का सभी DEO को पत्र

Shri Mi
2 Min Read

आगामी शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के संचालन की पूर्व तैयारी को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।जारी पत्र में उल्लेख है कि गीष्मावकाश पश्चात् 16 जून 2023 से शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारम्भ होने जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत शालेय अवधि में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं के साथ-साथ समग्र शिक्षा से मान्यता प्राप्त मदरसा एवं मकतबा के छात्र-छात्राओं को शालेय अवधि में गरम पका भोजन प्रदान किया जाताहै।

राज्य में इस योजना का संचालन अधिकांश शालाओं में स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा किया जाता है। राज्य के पांच शहरों में N.G.O. के द्वारा भी केन्द्रीकृत किचन से गरम भोजन प्रदान किया जाता है।

1 मई 2023 से 15 जून 2023 तक ग्रीष्मावकाश होने के कारण शालाये बंद है। ऐसी स्थिति में 16 जून 2023 को शाला में मध्याह्न भोजन पकाने के पूर्व शाला स्तर पर  तैयारी की जानी है।

शाला प्रारंभ के पूर्व संचालनकर्ता एजेंसी एवं रसोईयों को शाला खुलने की तिथि एवं उसके पूर्व लम्बे समय से बंद किचन सह भण्डार की साफ-सफाई / लिपाई-पोताई हेतु निर्देशित करना। शाला में पूर्व से रखे खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण करना कि वे खाने योग्य है या नहीं। यदि पैकेटयुक्त खाद्य सामग्री हो तो उसके एक्सपायरी तिथि अवश्य देख ले ।शाला में 1 माह के लिये पर्याप्त चावल उपलब्ध है या नहीं सुनिश्चित कर ले । यदि है तो उसकी साफ-सफाई करवा ली जाये।

खाना पकाने के लिये पूर्व से ही ईंधन एवं चूल्हा की व्यवस्था कर ली जाये।शालाओं में योजना के संचालन हेतु पूर्व में जारी किये गये समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालनसुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में 16 जून 2023 को शाला आने वाले सभी छात्रों को योजना के तहत गर्म पका भोजन दिया जाना है।

Grishmawkash pashchat 16 June 2023 se MDM saschalan hetu nirdesh
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close