माता मावली मेला में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये विज्ञान मेला को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सराहा,मिल रही रोचक जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर। विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला नारायणपुर में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव एवं जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मंडावी के मार्गदर्शन में शिक्षकों तथा बच्चों द्वारो विशाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। सुबह से देर रात तक लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं। विज्ञान मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप जी ने किया। शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चो द्वारा निर्मित साउंड गन चला कर देखा और बच्चों की खूब सराहना की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साउंड गन कबाड़ से जुगाड़ करके बनाया हुआ ऐसा गन है, जिसकी मदद से किसान जानवरों से खेत की रक्षा कर सकते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षको एवं बच्चो के अथक प्रयास और मेहनत को देखा जा सकता है। इस आयोजन में जिले के विभिन्न स्कूलों द्वारा एक से बढ़कर एक चलित व अचलित विज्ञान मॉडल प्रदर्शन व अवलोकन हेतु सुसज्जित किये गए है। प्रदर्शनी में ओरछा जैसे दूरस्थ अंचल से भी मॉडल देखने को मिल जाएंगे। प्रदर्शनी में जिले के सभी संकुलो द्वारा मॉडल लगाये गये हैं।

संकुल केंद्र गढ़बेंगाल के प्राथमिक शाला डोंगरी पारा, उच्च प्राथमिक शाला लालसुहनार, कुरूसनार से उच्च प्राथमिक शाला बासिंग, रेमावण्ड से प्राथमिक शाला नयानार, संकुल केंद्र बेनूर से हायर सेकेंडरी बेनूर, नारायणपुर से बालक बुनियादी आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल गरांजी, उच्च प्राथमिक शाला खड़ीबहार संकुल केंद्र एडका से प्राथमिक शाला इरको ,आश्रम शाला बोरपाल, तथा आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल एवम रामकृष्ण मिशन आश्रम आदि विभिन्न स्कूलों के माडल्स आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। विशाल विज्ञान मेले के आयोजन और सफल क्रियान्वयन में जिले के स्कूली बच्चे, स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष सहयोग एवम योगदान है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close