स्कॉर्पियो चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,प्रेस वार्ता में SP ने किया खुलासा

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रेस वार्ता में स्कॉर्पियो चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि गाड़ी सहित चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय बलरामपुर से विगत 29 एवम 30 नवंबर की रात्रि के समय चोरों ने गाड़ी को चोरी कर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी लगते ही वाहन मालिकों के द्वारा तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।चोरों को पकड़ने के लिए एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आरोपियों की तलाश में जब पुलिस झारखंड एवं बिहार प्रदेश में पहुंची और वहां के पुलिस की मदद से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पहला आरोपी अमित कुमार ग्राम बनिया थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद का रहने वाला है वही दूसरा आरोपी नंदन सोनी डालमिया नगर थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार का रहने वाला है जिनके विरुद्ध भादवी की धारा 379,420, 411,201 34 के तहत गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने तीन सप्ताह के भीतर उक्त मामले की खुलासा करने में एसडीओपी नितेश कुमार गौतम,उप निरीक्षक विनोद पासवान, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह ,प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ,आरक्षण विकास गुप्ता, नरेंद्र पांडे, अशोक कर्ष,साइबर सेल आरक्षक मंगल सिंह, राजकिशोर पैकरा एवम अमित निकुंज को बधाई दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close