लाइफ लाइन में सेवा के लिए स्काउट गाइड का सम्मान,TS सिंहदेव बोले-सेवा भाव और सहयोग ही स्काउट गाइड का मूल मंत्र

Shri Mi
3 Min Read

सुरजपुर।सेवा भाव और सहयोग ही स्काउट गाइड का मूल मंत्र है। जिसे सार्थक करने में भारत स्काउट एवं गाईड जिला संघ सूरजपुर ने इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन की लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बिश्रामपुर शिविर में कोई कसर नही छोड़ी है । 26 सितंबर से 13 अक्टूबर तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस में सेवा कार्य कर रहे स्काउट गाइड एवं प्रभारियों का स्वास्थ मंत्री टी. एस.सिंह देव ने स्काउट गाइड के सेवा कार्यों की प्रशंशा करते हुए कहा कि ये आगे चलकर देश का भविष्य का निर्माण करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा संसदीय सचिव पारस नाथ रजवाड़े जिले के कलेक्टर डा .गौरव सिंह जिला पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता,जिले की पुलिस अधिक्षक भावना गुप्ता व अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी सेवा कार्य करने वाले सभी स्वयं सेवको का शाल , पुष्प गुच्छ व जीवन उपयोगी पुस्तक भेट कर सम्मानित किया।

जानकारी देते हुए जिला सचिव शिक्षक उमेश कुमार गुर्जर ने बताया कि संघ हमेशा आभारी रहेगा कि जिला कलेक्टर डा .गौरव सिंह ने मौजूदा काल खंड के इस दौर में लाइफ लाइन एक्सप्रेस बिश्रामपुर के शिविर में हमे सेवा करने का अवसर दिया है। इस शिविर ने हमारे व्यक्तित्व व स्काउट गाइड के रूप में देश सेवा की भावना को मजबूत किया है। यह शिविर हमें किसी भी परिस्थिती में काम करने के मूल मंत्र का अभ्यास करा गया है। हमारी सेवा कार्य का सम्मान से बढ़ कर जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जो उत्साह वर्धन किया है। हमारी भूमिका को सराहा है इस वजह से 14 अक्टूबर 2021 का दिन के लिए हमेशा यादगार रहेगा

14 अक्टूबर को हुए कार्यक्रम में स्काउट गाइड एवं प्रभारियों सम्मान के अवसर पर भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त दुर्गा शंकर दीक्षित, अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गर्ग, जिला शिक्षा अधीकारी एवं पदेन कमिश्नर वी. के राय , भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल ,DOC बेलभद्र देवांगन , सहायक DOC कन्हैया कुमार सोनी, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, विकास खंड सचिव सूरजपुर चित्रकांत जायसवाल, गाइडर सरिता गोस्वामी एवं सर्विस रोवर अमन कुमार देवांगन, अरविंद रजवाड़े ,पीतांबर, राजकुमार सहित 32 स्वयं सेवकों का सम्मान किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close