इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी में शामिल हुए जशपुर के स्काउट्स व गाइड्स, जम्बूरी में छत्तीसगढ़ संस्कृति का बजा डंका

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

कर्नाटक राज्य के मूड़ीबिदरी,मंगलुरु में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी 2022 में छत्तीसगढ़ी संस्कृति का बोलबाला रहा ।छत्तीसगढ़ से राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर और राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के मार्गदर्शन में 275 की संख्या वाले स्काउट्स,गाइड्स,रोवर्स,रेंजर्स,एवं प्रभारी स्काउटर गाइडर के दल ने भागीदारी की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी का आयोजन 21 से 27 दिसम्बर तक हुआ।आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को एकजुट करना तथा विभिन्न राज्यों की संस्कृति से परिचित कराना ।इस वृहद आयोजन में देश विदेश से 55 हजार स्काउट्स गाइड्स ने भाग लिया।छत्तीसगढ़ राज्य के 21 जिलों से 275 की संख्या वाला दल राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) डॉ. करुणा मसीह (कॉन्टिनजेन्ट लीडर) एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट)सरगुजा शैलेन्द्र कुमार मिश्रा (कॉन्टिनजेन्ट लीडर ) तथा राज्य से सहयोगी के रूप में भूपेंद्र शर्मा, अमित कुमार छत्री, दिलीप पटेल,और दान बहादुर सिंह के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ।

जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ,जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय ,जिला सचिव कल्पना टोप्पो, संयुक्त सचिव सरीन राज एवं जिला संगठन आयुक्त टूमन गोसाई (स्काउट),जिला संगठन आयुक्त प्रीति सुधा किसपोट्टा (गाइड) के निर्देशन में जिले से हेमन्त कुमार पैंकरा व गीता पटेल जिला प्रभारी के रूप में तथा 8 स्काउट्स गाइड्स में सौम्या चौहान,सिद्धि चौहान,कमला बाई, सोनम मिंज,अनुराग नाग,नितेश राम,विजय कुमार,करन कुजूर सम्मिलित हुए।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव कैलाश सोनी ने भी जम्बूरी में उपस्थित होकर सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी में प्रमुख रूप से राज्यों की संस्कृति एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य के दल के द्वारा लगाई गई सांस्कृतिक और पारंपरिक प्रदर्शनी इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी में आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ी आभूषण, वेशभूषा, बस्तर आर्ट,आखेट,कृषि उपकरण,व्यंजन खानपान,रीति रिवाज आदि का प्रदर्शन किया गया।इसके अलावा तीज त्यौहार के तहत मड़ई मेला लगाया गया ।छत्तीसगढ़ के पारम्परिक विवाह एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति सम्मिलित सभी स्काउट्स, गाइड्स,रोवर्स रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र था । राज्य के प्रतिभागियों ने एडवेंचर,साइड सीन,यूथ फोरम, फन बेस गेम,हाइक, जंगल वॉक, बीच वॉक,औद्योगिक भ्रमण,साइंस मेला,स्किल ऑफ लाइफ आदि इवेंट्स में भाग लेते हुए बैज प्राप्त किए। प्रतिभागी स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स ने प्रतिदिन एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अन्य राज्यों ने खूब सराहा।

close