Jashpur में 13 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित स्क्रीनप्ले राइटिंग कोर्स का हुआ समापन

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित बेसिक स्क्रीनप्ले राइटिंग कोर्स का 10 दिवसीय आयोजन,13 मार्च से 22 मार्च तक कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कराया गया। इसमें जशपुर जिले के युवा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 10 दिवसीय प्रशिक्षण में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से आए प्रशिक्षक सुदीप्तो आचार्य द्वारा स्क्रिप्ट राइटिंग से संबंधित तरह-तरह के कौशल को सिखाया गया, जैसे कि पात्र को घटना या कहानी में ढालना, उसके रंग ढंग का वर्णन ,लोकेशन का वर्णन ,चरित्र चित्रण करना, चरित्र चित्रण में विरोधाभास ढूंढना आदि बारीकियों को सिखाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रत्यक्ष घटना का वर्णन करने हेतु उन्होंने अभ्यर्थियों को जशपुर बस स्टैंड ले जाकर 2 घंटे तक वहां के वातावरण को अवलोकन करने को कहा फिर उसे उसको लिखने की कला सिखाई गई। स्क्रीनप्ले राइटिंग में उन्होंने दो एलिमेंट पर विशेष ध्यान दिलवाया कि जो आंखों को दिखाई दे रहा है और जो कानों से सुनाई पड़ रहा है इस तरह स्क्रिप्ट राइटिंग कला की बारीकियां उनके द्वारा सिखलाई गई। स्क्रीनप्ले राइटिंग सिखाने के क्रम में किसी कहानी को दृश्यों में बांटना सिखलाया गया। दृश्य परिवर्तन के कौशल समय, काल परिस्थिति के अनुसार सिखलाए गए ।इस तरह जशपुर के युवाओ के लिए उनके द्वारा तरह-तरह के सुझाव दिए गए।

कार्यक्रम का संचालन संकल्प शिक्षण संस्थान के राजेंद्र प्रेमी द्वारा किया गया उन्होंने सुदीप्तो आचार्य सर पर एक कविता भी सुनाई, जिसे सुनकर सभी हर्षित हो गए ।कार्यक्रम के दौरान संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता द्वारा स्क्रीनप्ले राइटिंग सीखने वाले जशपुर के युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया गया कि कैसे अपना रोजगार ढूंढने में यह कोर्स काम आ सकता है उन्होंने जशपुर प्रशासन द्वारा आगामी आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी युवाओं को उपलब्ध करवाई। समापन भाषण में सुदीप्तो आचार्य सर के द्वारा सभी को शुभकामनाओं के साथ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। गुरु के रूप में सभी अभ्यर्थियों के द्वारा सुदीप्तो आचार्य सर को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close