CG- Online सट्टा खिलाते 2 सटोरी पकड़ाये,1 लाख नगद और 42 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर-आईपीएल में सट्टा लगवाकर लोगों को जुएं की लत लगाने वाले दो सटोरियों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख से अधिक की नगदी और 2 मोबाइल जब्त किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 42 लाख रुपए की सट्टा- पट्टी भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि, शहर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा कोलकाता और मुम्बई इंडियन के बीच हो रहे आईपीएल मैच में मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से पैसा लगाकर सट्टा खेलाया जा रहा है. सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड की कार्रवाई के लिए रवाना किया गया. टीम के द्वारा 2 अलग-अलग जगहों पर ईतवारी बाजार और लालबाग क्षेत्र से दंतेश्वर राव उर्फ दंती और उमेश को पकड़ा गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं आरोपी दंतेश्वर के कब्जे से सट्टा-पट्टी, रजिस्टर, 1 मोबाइल फोन और 40 हजार 400 रुपये बरामद किया गया. वहीं उमेश के कब्जे से सट्टा-पट्टी, मोबाइल फोन और नगद 60 हजार रुपये बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. दोनों आरेापियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 400 रुपये नगद, 2 मोबाइल और 42 लाख रुपये का सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close