SDM ने ली देव समिति की सदस्यों की बैठक,समितियों ने जारी गाइड लाइन का पालन करने की दी सहमति

Chief Editor
1 Min Read

नारायणपुर।नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक अलगाव को अपनाना आवश्यक हो गया है। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम दिनेश कुमार नाग ने आज देव समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम श्री नाग ने बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नवरात्र उत्सव में इस बार 6 फीट से ज्यादा बड़ी प्रतिमाएं नहीं बैठायें। इसके साथ ही पूजा, आरती या अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ जमा न हो इसलिए पंडाल भी 15 गुणा 15 फीट के रखे जाए, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। ऐसा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है।व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर या हैण्डवाश की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। बैठक में समिति के प्रतिनिधियों ने सहमति देते हुए आगामी नवरात्र में व्यक्तिगत जोत नही जलाने एवं प्रसाद वितरण नहीं करने तथा जारी गाइड लाइन के पालन करने की सहमति दी। बैठक में एस डीओपी श्री अनुज कुमार के अलावा नवरात्र उत्सव समिति के प्रतिनिधी एव सदस्य उपस्थित थे।

close