अनियमितता बरतने पर सूरजपुर की तीन शा.उ.मूल्य की दुकान पर कार्रवाई,SDM ने किया दुकानों का आबंटन निरस्त

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर-जिले में कोरोना महामारी संकटकाल के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देष पर जिला प्रषासन राषन वितरण पर सतत् निगरानी बनाये हुए है। एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राषन वितरण में षिकायत अथवा किसी भी समस्या पर त्वरित जांच की जा रही है, साथ ही खाद्य निरीक्षकों को भी निर्देषित किया गया है कि दुकानों की निरंतर जांच कर राषन वितरण संचालन नियमित होना सुनिष्चित करें। इसी क्रम में खाद्य निरीक्षक श्री नीतिष कुमार के द्वारा सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच की गई। जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान नेवरा, गजाधरपुर एवं गंगापुर में दुकान संचालक के द्वारा राषन वितरण में अनियमितता किया जाना प्रतिवेदित किया गया।खाद्य निरीक्षक के प्रतिवेदन के अनुसार एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा ने संचालकों का कृत्य छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण (आदेष) 2016 की कंडिका 5(24), 11(3)(6)(9)(10)(11), 15 का उल्लंघन मानते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान नेवरा, गजाधरपुर एवं गंगापुर का आबंटन निलम्बित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही हितग्राहियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान गजाधरपुर का आबंटन अस्थायी रूप से करवां को, दुकान नेवरा का आबंटन पीढ़ा को एवं दुकान गंगापुर का आबंटन जगतपुर को प्रदाय करते हुए राषन आपूर्ति नियमित रूप से करने निर्देषित किया गया है। 

close