नारायणपुर-SDM,डिप्टी कलेक्टर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो ने लगवाये कोरोना के टीके

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर। जिला अस्पताल नारायणपुर में जिले के राजस्व अधिकारियों ने आज कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने वाले अधिकारियों में एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ सहित राजस्व निरीक्षक और पटवारी शामिल थे। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगवाने के बाद आधा घण्टा ऑब्जर्वेशन में बिताया और वापस अपने कार्य पर लौटे। टीका लगवाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वेक्सीन आने का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है, यह पूरी तरह सुरक्षित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन कराये। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी हितग्राही जिसका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें।ज्ञात है कि शासन के निर्देशानुसार फ्रंट लाईन वर्कर को टीका लगाए जा रहे हैं, जिसके तारत्मय में जिला चिकित्सालय नारायणपुर में आज राजस्व विभाग के लिए टीकाकरण किया गया था। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close