SDM ने स्कूली बच्चों के जाति, निवास व अन्य प्रमाण पत्र CSC के माध्यम से बनाये जाने, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर– कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता मंें जिले के समस्त षासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्याे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर/ओरछा, खण्ड स्त्रोत समन्वयक नारायणपुर/ओरछा की बैठक जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में आहूत की गयी। एसडीएम ने बैठक में जिले के समस्त कक्षा पहली से बारहवी के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र ऑनलाईन (कामन सिर्विस सेंटर) के माध्यम से बनाये जाने पर तैयार की गयी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें गति प्रदान करते हुए कार्य करंे। उन्होंने कहा कि जिन पालकों का मिशल रिकार्ड नहीं है, उन छात्र/छात्राओं का ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका परिशद से प्रस्ताव तैयार आवेदन कर सकते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कूली बच्चों के आवश्यक प्रमाण पत्र कामन सर्विस सेंटर में बनाये जाने हेतु ई. प्रबंधक चिप्स नारायणपुर कमरान खान द्वारा सभी प्राचार्यो एवं संकुल समन्वयकों, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर/ओरछा, खण्ड स्त्रोत समन्वयक दस्तावेज संलग्न कर अपलोड करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। विभागीय विडियों कान्फ्रेसिंग में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा प्राथमिकता क्रम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्देश दिये गये है। कक्षा 11वीं एवं 12वीं मं अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृति हेतु अस्थायी/स्थायी जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। उक्त बैठक में श्री जी.आर. मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर, तहसीलदार नारायणपुर श्री सुनील सोनपिररे, तहसीलदार ओरछा श्री केतन भोयर  नायब तहसीलदार श्री मुकेश ठाकुर, सुश्री ख्याति नेताम एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close