SECLः आन बान शान से फहरा तिरंगा..CMD ने पेश किया लेखा जोखा–कहा.. हमें अपने गणतंत्र पर गर्व

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—वसंत विहार खेल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एसईसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पण्डा ने परेड कमांडर व्ही. दक्षिणामूर्ति उप प्रबंधक, उप कमांडर डी.पी. दिवाकर सुरक्षा उप निरीक्षक की अगुवाई में मुख्य परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ लेफिटनेंट कर्नल अशोक कुमार, प्रबंधक विशेष रूप से मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी कम्पनी ने पिछले दिसंबर तक 110.75 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। अप्रैल से दिसंबर 2018 की अवधि में कंपनी ने उत्पादन में 8.9 प्रतिशत और आॅफटेक में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। उत्पादित कोयले को सरलता एवं तेजी से डिस्पैच करने के उद्देश्य से गेवरा क्षेत्र में 4000 टन प्रत्येक की क्षमता के आरएलएस सुविधा युक्त दो साईलो और नई रेल साईडिंग का काम पूरा हो चुका है। कुसमुण्डा क्षेत्र में नए सीएचपी की कमीशनिंग का कार्य मार्च 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। नई तकनीक तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ, कम्पनी परियोजनाओं के विस्तार एवं विकास की दिशा में बढ़ रहा है।

                         कुसमुण्डा क्षेत्र को 26 से 36 मिलियन टन की संचालन स्वीकृति (सीटीओ) एवं 40 मिलियन टन प्रति वर्ष की पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हुई है वहीं दीपका क्षेत्र का 35 से 40 मिलियन टन की क्षमता वृद्धि का माईनिंग प्लान स्वीकृत हो चुका है। कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर खदान की क्षमता में 3.5 से 4.9 एमटीपीए, सोहागपुर क्षेत्र के खैरहा यूजी के लिए 0.81 एमटीपीए की पर्यावरणीय स्वीकृति और जोहिला क्षेत्र के कंचन ओसी के लिए 2 एमटीपीए तक के टीओआर की स्वीकृति, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त हुई है।  कोरबा क्षेत्र की सरायपाली एवं रायगढ़ क्षेत्र की बिजारी खदान में कोयला उत्पादन की शुरूआत की गयी है। दूरस्थ भागों तक रेल यातायात एवं माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से बनाई गयी एसईसीएल की अनुषंगी कम्पनियाँ-ईस्ट रेल काॅरीडोर और ईस्ट-वेस्ट रेल काॅरीडोर तेजी से पूर्णता की राह पर हैं। ईस्ट रेल काॅरीडोर के खरसिया-कोरछीपार फेस का कार्य मार्च 2019 तक पूरा होने की आशा है।

                            इसके पहले एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा ने शहीद स्मारक और भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण भी किया। सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी ने  आयोजित परेड की सलामी ली। राष्ट्रीय गान के बाद कोलइण्डिया कारपोरेट गीत भी बजाया गया। डाॅ. आर.एस. झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा देश स्वतंत्रता के बाद गणतंत्रात्मक के साथ संसदीय प्रणाली को अपनाया है। स्वतंत्रता सेनानियों गणतंत्र की आधारशीला रखी है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूॅं। झा ने अपने सम्बोधन में कोयला उद्योग के बहादुर श्रमवीरों को भी नमन किया। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस कम्पनी को ऐतिहासिक ऊॅचाईयों पर स्थापित किया है।

              वसंत विहार खेल मैदान के मुख्य समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के साथ मुख्य रूप से निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) आर.के. निगम, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पुष्पिता पण्डा, उपाध्यक्षा सुमन झा, वीणा प्रसाद, सीनू निगम, संगीता शर्मा, एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण मण्डल और सुरक्षा समिति के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, श्रमसंध प्रतिनिधि , स्कूली बच्चे उपस्थित थे। समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने निदेशक मण्डल और श्रद्धा महिला मण्डल की पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से आकाशा में कबूतर और गुब्बारा छोड़कर शांति का संदेश दिया।

close