SECL-ट्रेड अप्रेटिंस अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रतिक्षा सूची जारी,दस्तावेज सत्यापन 4 नवंबर से

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ’’कौशल विकास योजना’’ में एसईसीएल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वर्ष 2019-20 में कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों तथा अप्रेटिंसेस एक्ट के प्रावधानों के तहत एस.ई.सी.एल 5500 ट्रेड अप्रेटिंस को एक वर्ष के प्रशिक्षण हेतु नियोजित करने के महती लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। इसी तारतम्य में दिनांक 24 अक्टूबर को एस.ई.सी.एल वेबसाइट के माध्यम से द्वितीय प्रतिक्षा सूची जारी करते हुए इस सूची के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु तिथियों से अवगत कराया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

द्वितीय प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन दिनांक 04-11-2019 से प्रारम्भ हो रहा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 5500 अभ्यर्थियों की अस्थायी चयन सूची तथा 5500 अभ्यर्थियों की प्रथम प्रतिक्षा सूची जारी की जा चुकी है।

तथा वांछित संख्या में ट्रेड अप्रेटिंस की कमी को देखते हुए द्वितीय प्रतिक्षा सूची जारी कर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु एस.ई.सी.एल वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया गया है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close