SECL प्रबंधन ने जताई खुशी..पाल ने ग्रहण किया पदभार..कम्पनी का दावा.. मिलेगा अनुभव, योग्यता का फायदा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-एसईसीएल में एस.के. पाल ने निदेशक (तकनीकि) का पदभार ग्रहण कर लिया है। एस.के.पाल एसईसीएल और एम.सी.एल. में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। पाल के पदभार ग्रहण करने पर एसईसीएल निदेशक मंडल और अन्य कर्मिओं ने बधाई दी है।
 
          एसईसीएल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार एस.के.पाल, निदेशक (तकनीकि) का दायित्व संभालने से पहले  एसईसीएल गेवरा और कोरबा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक रह चुके हैं। जटिल कार्यों को सरलता से पूर्ण करने की खूबी रखने वाले एस.के. पाल ने अपने कार्य के दौरान कई अहम उपलब्धियाॅं हासिल की है। क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तौर पर कार्य करते हुए कोयला उत्पादन और  संप्रेषण में सुद्ढ़ बढ़त भी शामिल है। इसी दौरान गेवरा क्षेत्र में साइलो के स्थापना और उन्नयन में उनका विशेष योगदान रहा है। कोरबा क्षेत्र ने भी उनके कार्यकाल में कोयला उत्पादन-उत्पादकता एवं संप्रेषण में विशेष बढ़त हासिल की है।
 
                  कोयला क्षेत्र में विशेषज्ञ की पहचान रखने वाले एस.के.पाल ने माइनिंग में बैचलेर ऑफ साइंस (इंजीनियरिंग), वर्ष 1981 में एनआईटी, राऊरकेला से पूर्ण किया। साल 1985 से  महानदी कोलफिल्डस लिमिटेड से कोल इंडिया में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। माह नवंबर, 2002 में उनकी पदस्थापना एसईसीएल में हुई।
 
            एसईसीएल में उन्होनें गेवरा एवं कोरबा क्षेत्र के साथ साथ कुसमुण्डा एवं जोहिला क्षेत्र में  विशेष योगदान दिया। एसईसीएल मुख्यालय में महाप्रबंधक (सी.एम.सी.) के तौर पर उन्होंनें अपना कार्यकाल बखूबी निभाया। इस दौरान उन्होनें ई-निविदा प्रणाली को अपनाने और विस्तारित करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया।
 
           एस.के.पाल को उत्कृष्ठ कार्याें के लिए विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है। इसमे विशेष तौर पर जोहिला क्षेत्र में कार्य के दौरान वर्ष 2007 में कंचन ओपनकास्ट प्रोजेक्ट को सुरक्षा के लिए मिला एक्सेलेंस अवार्ड शामिल है। 
 
             एकल रूप में देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी एसईसीएल को निश्चय ही एस.के.पाल के दीर्घ अनुभवों, नेतृत्व क्षमता तथा उत्कृष्ट कार्यशैली का लाभ मिलेगा। इस बाबत एस.के. पाल के आगमन से एसईसीएल परिवार में उत्साह है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close