SECR के इन 96 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई,देखे सूची,एक साथ इतने लोग कर सकते है लॉगिन,

Shri Mi
2 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा ज़ोन का प्रथम एवं देश का पहला स्टेशन मुंबई, दूसरा स्टेशन भुवनेशवर एवं तीसरा स्टेशन रायपुर में रेल मंत्री द्वारा दिल्ली से वीडियो कन्फ़्रींसिंग द्वारा फ्री वाई फाई की सुविधा प्रदान की गई । यह छत्तीसगढ़ का सबसे तेज वाई-फ़ाई कनेकसन फ्री में यात्रीयों के लिए उपलब्ध कराई गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्टेशनों में दी गई सुविधा में 22 स्विच एवं 49 पोईण्ट से एक साथ 9800 लोग एक ही समय मे लॉगिन कर रहे है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म में उपस्थित सभी यात्री वाई-फाई का उपयोग का आज दैनिक कार्य कर सकते है । यात्री अपने दैनिक कार्य निपटने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म में इस सुविधा का उपयोग कर रहे है यात्री अपने व्यवसायी, पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी रेल सफ़र के दौरान सफलता पूर्वक पूरी कर रहा है ।

इस सुविधा का विस्तार करते हुए अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अब तक 96 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई चरणबद् ढंग से लगाये जा चुके है जिनमें प्रमुख के नाम इस प्रकार है – बिलासपुर मंडल के बिलासपुर, चांपा, रायगढ, कोतमा, उसलापुर, गतोरा, जयरामनगर, नैला जाजगीर, बालपुर, दगोरा, हिमगिरि, ईब किरोड़ीमल एवं गेवररोड में लागाई जा चुकी है।

रायपुर मंडल के – रायपुर, तिल्दा, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, मरोदा, रिसामा, गुंडेरदेही, लटाबोर, बालोद, कुसुमकसा, मंदिर हसौद, लाखौली, बोईसर, भिलाई, गुदुड, भानुप्रतापुर, केवटी, दाधापारा, बिल्हा, निपनिया, दगोरी एवं नागपुर मंडल के – गोंदिया, राजनांदगाव, बालाघाट, नागभीड़, वर्धा, भंडारारोड, कामटी, तिरोड़ा, तुमसररोड, अर्जुनी, ब्राहमपूरी, हर्दामली, केजर, सिन्द्वानी, सोनाढाड़, खत, सालेकसा, चाचेर, काचेवानी, कनहान, सलवा, कुसमकसा, मुंडीकोटा, कोका, रेवराल, कलमना, गंगाझरी सहित 15 अन्य स्टेशनों में लगाये जा चुके है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close