दोस्त के मैसेज के जरिये सेलेना गोमेज को मिली अपने एमी नॉमिनेशन के बारे में जानकारी
लॉस एंजेलिस, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज ने खुलासा किया कि उन्हें एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए जाने के बारे में तब पता चला जब एक दोस्त ने उन्हें मैसेज किया, क्योंकि उस समय किसी ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया था।
गोमेज ने अमेरिकी टीवी शो “एक्स्ट्रा” को बताया, “मुझे वास्तव में मेरे एक मित्र से बधाई संदेश मिला तो मैंने पूछा, ‘किस लिए? फिर वह मुझ पर हंसने लगी। एक घंटे तक मुझे वास्तव में समझ में नहीं आया। फिर मेरी टीम ने मुझे फोन किया। तो, मैंने अभी-अभी उनसे यह सुना और मैं बहुत उत्साहित हूं।”
गायिका ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी, जब उन्होंने ‘विजार्ड ऑफ वेवर्ली प्लेस’ में अभिनय किया था और उसके बाद संगीत में एक सफल करियर बनाया। उन्होंने मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज में अच्छा अभिनय भी किया था।
उन्होंने कहा, “मुझे (मार्टिन और स्टीव) से फूल मिले। मैं एलए में हूं, मार्टी हमेशा पूरी दुनिया में रहता है, और स्टीव न्यूयॉर्क में है। इसलिए जाहिर है कि हम एक साथ नहीं हो सकते, लेकिन जब हम फिर से एक साथ मिलेंगे तो हम जश्न मनाएंगे।”
गोमेज को स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट के साथ “ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग” के लिए कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया है। भले ही वह पुरस्कार जीतें या न जीतें, लेकिन वह पहले से ही विजेता की तरह महसूस करती हैं।
उन्होंने कहा, “मैं ऐसे शो में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं, क्योंकि बहुत सारे बेहतरीन शो हैं और यहां तक कि इस तरह का मौका मिलना भी मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं पहले ही जीत चुकी हूं।”
–आईएएनएस
एकेएस/एएस