बिना पर्ची सर्दी-खांसी की बेच रहे थे दवा,5 मेडिकल दुकानें बंद

Shri Mi
1 Min Read

दुर्ग-कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर बिना पर्ची सर्दी-खांसी की दवा बेच रहे मेडिकल शाप पर आज ड्रग एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कार्रवाई की। आज विभाग के विभिन्न दस्तों ने जिले के विभिन्न मेडिकल शाप का निरीक्षण किया। कई शाप ऐसे थे जहाँ पर्ची दिखाने पर ही सर्दी खांसी की दवाई दी जा रही थी वहीं पर कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर भी थे जहाँ पर बगैर पर्ची के ही दवा दी जा रही थी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पर पैनडेमिक एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। जिन मेडिकल स्टोर्स पर बगैर पर्ची के दवा बेचने के मामले में कार्रवाई की गई, उनमें न्यू मालू मेडिकल स्टोर जेल रोड पद्मनाभपुर, न्यू वीवाई मेडिकोज पद्मनाभपुर, दुर्ग, बीडी मेडिकोज बस स्टैंड दुर्ग, गोयल मेडिकल स्टोर न्यू खुर्सीपार, भवानी मेडिकोज न्यू खुर्सीपार शामिल हैं। इन दुकानों को बंद कराया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि कल दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा की थी। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा था कि इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे। चेकिंग के दौरान पाया गया कि अधिकतर दुकानदारों ने इसका ध्यान रखा और बगैर पर्ची के दवा नहीं दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close