Bilaspur News

सेमरताल भाजपा नेता हत्या में नया मोड़..परिजनों ने लगाया राजनैतिक द्वेष का आरोप..सभापति अंकित ने की जांच की मांग

मृतक का भाई और बेटा ने लगाया गंभीर आरोप

बिलासपुर—जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पिछले दिनों सेमरताल में हुई भाजपा नेता हत्या मामले में जांच की मांग की है। गौरहा ने पुलिस प्रशासन को बताया कि दस दिन पहले सेमरताल में भाजपा नेता को जमीन विवाद में मौत के घाट उतारा गया। हत्या का आरोपी पक़ड़ लिया गया है। बावजूद इसके परिजनों में दहशत का माहौल है। मृतक परिवार के सदस्यों का आरोप है कि साकेत बिहारी की हत्या की वजह राजनैतिक टकराव से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हमने आज पुलिस कप्तान के सामने आवेदन कर मामले में जांच की मांग की है।
 जानकारी देते चलें ग्राम पंचायत सेमरताल में 9 सितम्बर 24 को जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता साकेत बिहारी कौशिक को मौत के घाट उतार दिया गया। यद्यपि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। बावजूद इसके मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरी नाराजगी है।
 मामले में जिला पंचायत सभापति कांग्रेस नेता अंकित गौरहा ने बताया कि दस दिन बाद भी हत्या को लेकर पुलिस जांच नहीं हुई है। परिजनों के अनुसार जांच नहीं होने के कारण अपराधी परिवार के सदस्यों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों की माने तो मामले में जांच बहुत जरूरी है। जांच से स्पष्ट हो जाएगा कि साकेत बिहारी की हत्या की असली वजह क्या है.।
अंकित के अनुसार मृतक के भाई और पुत्र की बातें गंभीर साजिश की तरफ इशारा करती हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस समय भारतीय जनता पार्टी के नेता दो धड़े में बंटे हैं। भविष्य में होने वाले पंचायती राज चुनाव भी होने वाले हैं। इसलिए परिजनों के आरोप को गंभीरता से लिये जाने की जरूरत है। दस दिन बाद भी मामले में छानबीन का नहीं होना आश्चर्य का विषय है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि आगामी चुनाव को देखते हुए मामले की जांच करे। पर्दे के पीछे सक्रिय दोषियों को जेल भेजे।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close