सीनियर डॉक्टर पर महिला सहकर्मी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप,केस दर्ज,जानिए क्या है मामला

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में एम्स (AIIMS) की महिला डॉक्टर ने अपने सीनियर डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि बीते 10 अक्टूबर को सीनियर डॉक्टर ने अपने घर पार्टी रखी थी, वहीं वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है.यह मामला दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना इलाके का है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, पीड़िता की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित महिला डॉक्टर के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर परिवार के साथ हौज खास इलाके में रहता है और AIIMS की लैब मेडिसन विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर पोस्टेड है. पीड़िता भी इसी विभाग में कार्यरत है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी ने 10 अक्तूबर की रात को अपने घर में अस्पताल के बाकी सहयोगियों के लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था. इसके अलावा आरोपी डॉक्टर की तलाश में जगह-जगह छापेमारी करने के साथ टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उसे पकड़ने की कोशिश की जारी है.

जान से मारने भी दी धमकी

गौरतलब है कि पार्टी के दौरान वहां शामिल ज्यादातर लोगों ने खाने के साथ शराब का सेवन भी किया था. पीड़िता को भी आरोपी ने शराब पिला दी थी, ज्यादा शराब पीने के चलते वह पार्टी खत्म होने के बाद आरोपी के घर पर ही रुक गई. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. सुबह जब पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर से विरोध किया तो उसने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता अपने घर पहुंची और वहां से मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. . वहीं, मामले में हौज खास पुलिस अस्पताल से एमएलसी लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. दिल्ली साउथ की डिप्टी पुलिस कमिश्नर बिनीता मैरी जेकर के मुताबिक, पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड कराया गया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376 और 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपी को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली जा रही है और आरोपी डॉक्टर को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close